जैकी श्राफ के फैन ने 600 जरूरतमंदों को भेंट की रजाई, कंबल, 200 बच्चों को पहनाई जॉकेट
अपनी कमाई का आधा हिस्सा जैकी श्राफ के नाम पर खर्च करने वाले रवि पर जैकी श्राफ को भी गर्व
उज्जैन। जैकी श्राफ के नाम पर वर्षभर आयोजन करने वाले उनके बिग फैन रवि ने 60 दिनों में 600 जरूरतमंदों को कंबल तथा रजाई दान की। अपनी कमाई का आधा हिस्सा जैकी श्राफ के नाम से गरीब तथा जरूरतमंदों को दान करने वाले इस फैन ने 1 फरवरी को जैकी श्राफ के जन्मदिन के बाद से अब तक ही 200 गरीब बच्चों को गर्म जॉकेट भेंट कर दी।
रवि के अनुसार वे जैकी श्राफ के बिग फैन हैं, वर्ष भर जैकी श्राफ के नाम से कई आयोजन करते हैं। पिछले 2 महीनों से रवि रात 9 बजे से 12 बजे तक शहर में घूमते हैं तथा कहीं भी फुटपाथ पर जो बिना रजाई के दिखाई देता है उसे रजाई भेंट कर रहे हैं। जहां कोई बच्चों बिना गर्म कपड़ो के दिखा उसे गर्म जॉकेट भेंट करते हैं। हाल ही में 1 फरवरी को जैकी श्राफ के जन्मदिन से रवि ने अब तक 200 बच्चों को गर्म जैकेट भेंट की तथा 60 दिनों में 600 कंबल तथा रजाई भेंट कर चुके हैं। रवि द्वारा की जा रही अनूठी सेवा से जैकी श्राफ भी उन पर गर्व महसूस करते हैं। रवि कंबल वितरण के साथ ही सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश देते हुए यातायात का पालन करने तथा रोड़ पर सोने वालों को सुरक्षित स्थान पर सोने के लिए भी प्रेरित करते हैं। इसके साथ ही बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाना, कार में सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने हेतु प्रेरित करते हैं। रवि ने उज्जैन के साथ ही इंदौर में भी फ्लेक्स लगाए हैं इस पर जरूरतमंदों के लिए उन्होंने अपने मोबाईल नंबर 9926566365 लिख रखे हैं, फोन आने पर वे तत्काल पहुंचकर गरीबों की सेवा कर रहे हैं।