अब तक बड़े शहरों के भरोसे थे, लेकिन अब गंभीर मरीजों का उज्जैन में ही हुआ उपचार
उज्जैन। साहेबखेड़ी निवासी एक युवक को पीलिया इतना बढ़ गया कि उसकी जान पर बन आई, कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं पड़ा। तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजनों ने युवक को डॉ. उमेश जेठवानी को दिखाया। डॉ. जेठवानी ने गंभीर रूप से पीड़ित युवक का ऑपरेशन कर जीवनदान दिया साथ ही उसे बीमारी से भी निजात दिलाई।
रामेश्वर प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी साहेबखेड़ी का पीलिया लगातार बढ़ रहा था, कई जगह इलाज करवाने के बाद भी आराम नहीं मिलने पर परिजन मरीज को फ्रीगंज स्थित श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए। जहां डॉ. उमेश जेठवानी द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि मरीज के पित्त की नली सड़ गई है जिसके कारण मरीज का पीलिया बढ़ रहा था। डॉ. उमेश जेठवानी ने रामेश्वर का ऑपरेशन कर खराब हो चुकी पित्त की नली को आंतों द्वारा फिर से बनाया जिसके बाद मरीज का पीलिया कम होने लगा। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है। पहले इस प्रकार के उपचार दिल्ली, मुंबई, इंदौर जैसे देश के बड़े शहरों और कार्पोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होते थे लेकिन अब इस तरह के ऑपरेशन की सुविधा उज्जैन में ही श्री गुरूनानक अस्पताल में कम खर्च में उपलब्ध है।