top header advertisement
Home - उज्जैन << देशभक्ति धुनों पर झूमे बच्चे, दिया स्कूल चलने और स्वच्छता का संदेश

देशभक्ति धुनों पर झूमे बच्चे, दिया स्कूल चलने और स्वच्छता का संदेश



उज्जैन। हीरा मिल की चाल स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति, स्कूल चले हम अभियान, स्वच्छता आदि पर नृत्य, गायन एवं नाट्य प्रस्तुतियां दीं। 
संचालक आरती सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद द्वारा अनुसूचित जाति व अभावग्रस्त बालक बालिकाओं के लिए संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक इंग्लिश व हिंदी माध्यम तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। उज्जैन नगर की सबसे बड़ी बस्ती मायापुरी हीरा मिल की चाल में स्थित इस विद्यालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, जिसमें देशभक्ति, स्कूल चले हम अभियान, स्वच्छता को लेकर प्रस्तुतियां दी गई। बालक-बालिकाओं द्वारा रोमांचक प्रस्तुतियां स्वयं के द्वारा तैयार कर प्रस्तुत की गईं। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ संस्था के संस्थापक मुकेश टटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिक व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। संचालन एवं समस्त गतिविधियां विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा ही की गई। 

Leave a reply