प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी उज्जैन आयेंगे
उज्जैन । प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी मंगलवार 12 फरवरी को उज्जैन प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निज सहायक से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री जीतू पटवारी प्रात: 10 बजे इन्दौर से प्रस्थान कर 11 बजे उज्जैन पहुँचेंगे। देव दर्शन उपरान्त श्री पटवारी दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा दोपहर 01 बजे से 1.30 बजे तक क्षीरसागर मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे से 2.15 बजे तक आप शासकीय माधव महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री पटवारी दोपहर 2.20 बजे से 2.30 बजे तक कोठीरोड तरणताल स्थित प्रेस क्लब भवन में पत्रकार स्व. श्री शिवकुमार वत्स स्मृति वाचनालय का निरीक्षण करेंगे। श्री पटवारी दोपहर 2.30 बजे से महानन्दा नगर स्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में विभिन्न खेल संघों से भेंट कर खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
श्री पटवारी दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाऊस पर कार्यकर्ताओं एवं प्रेस प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट उपरान्त अपरान्ह 04 बजे उज्जैन से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।