top header advertisement
Home - उज्जैन << सुरक्षा से न हो किसी प्रकार का समझौता, विधायक, कलेक्टर व एसपी ने किया श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव स्थल का निरीक्षण

सुरक्षा से न हो किसी प्रकार का समझौता, विधायक, कलेक्टर व एसपी ने किया श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव स्थल का निरीक्षण


 

    उज्जैन । श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये कार्तिक मेला ग्राउण्ड में बनाये जा रहे पांडाल एवं अन्य संरचनाओं का आज सोमवार को विधायक श्री पारस जैन के साथ कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

    इस दौरान कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने आयोजकों से कहा कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, विशेष रूप से अग्नि दुर्घटना के मद्देनजर, उत्कृष्ट होना चाहिये। इस कार्य में पुलिस, नगर निगम सहित प्रशासन का अमला भी मुस्तैदी से ड्यूटी करेगा, परन्तु आयोजकों को भी सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान देना होगा।

एग्जिट प्लान बतायें

    पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों से कहा कि वे उन्हें वहां का ‘एग्जिट प्लान’ बतायें, जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरन्त कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकला जा सके। उन्होंने मुख्य डोम सहित अन्य स्थलों पर अतिरिक्त निकास द्वार बनाये जाने के लिये आयोजकों से कहा।

गैस पाइप लाइन कहां से लाये हैं?

    आयोजन स्थल पर भोजनशाला में डाली गई गैस पाइप लाइन के विषय में भी अधिकारियों ने जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जहां से गैस पाइप लाइन डाली गई है, वहां से भोजनशाला स्थल तक इसकी पूरी सुरक्षा होनी चाहिये।

बिजली की चैकिंग कराने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायें

    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि आयोजक विद्युत विभाग से बिजली फिटिंग्स का टेस्टिंग प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। साथ ही मध्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के आने वाले प्रमुख अतिथियों की सूची एवं ठहराने के स्थल की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई जाये, ताकि प्रमुख व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महोत्सव से सम्बन्धित जुलूस आदि का रूटचार्ट भी उपलब्ध कराया जाये। इस सम्बन्ध में प्रशासन से अनुमति प्राप्त की जाये। व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग सुव्यवस्थित हो, इसके लिये जिम्मेदार व्यक्तियों को तैनात किया जाये। व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही न की जाये। माइक सिस्टम ठीक हो और एक ही स्थान से पूरे कार्यक्रम स्थल पर आवाज पहुंच सके, इस प्रकार की व्यवस्था की जाये। खोयापाया केन्द्र स्थापित किया जाये। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर हर प्रकार की सावधानी बरती जाये। लॉकर रूम बनाया जाये, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति अपना अमूल्य सामान रख सकें। निरीक्षण के दौरान श्री रजत मेहता सहित कार्यक्रम के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

झूमर अधिक हैं, वजन दिखवायें

    पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों से कहा कि पांडालों में बड़ी संख्या में झूमर लगाये गये हैं और ऊंचाई अधिक है। छोटा-सा भी झूमर गिरने पर खतरनाक साबित हो सकता है, अत: चेक करवायें कि इनके गिरने की आशंका तो नहीं है।

 

Leave a reply