महाशिवरात्रि पर हों उत्कृष्ट व्यवस्थाएं, कलेक्टर ने ली व्यवस्थाओं सम्बन्धी बैठक
उज्जैन । आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं को कम समय में आसानी से दर्शन कराए जाने की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज सोमवार को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में प्रशासक श्री अवधेश शर्मा एवं सीईओ विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक दुवे सहित सभी सम्बन्धित उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट होनी चाहिए। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को किस प्रकार कम से कम समय में सुविधापूर्वक बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएं। इसके लिए आवश्यक बैरिकेटिंग, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश, साफ-सफाई, जूता स्टेण्ड आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मन्दिर में पर्याप्त प्रसाद की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे कि हर श्रद्धालु को प्रसाद मिल सके। आवश्यकता अनुसार लड्डू आदि पहले से ही तैयार करा लिए जाएं।
महाशिवरात्रि पर विशेष दर्शन की भी अच्छी व्यवस्था हो, जिससे कम समय में श्रद्धालुओं को दर्शन मिल सकें। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि मन्दिर में विशेष पासधारी व्यक्तियों के प्रवेश से आमजन को दर्शनों में किसी प्रकार की बाधा न हो।
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन दिन में होने वाली भस्म आरती में केवल पूर्व से अनुमति-पत्र प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाए। चूंकि वहां स्थान सीमित है, अत: इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्धारित सीमा से अधिक व्यक्ति अन्दर न जा पाएं। मीडिया प्रवेश के लिए भी अच्छी व्यवस्था की जानी चाहिए।