‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत नोडल अधिकारी नियुक्त
उज्जैन । ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा हरी एवं सफेद सूचियों के प्रोसेस फ्लो के सम्बन्ध में एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार किये गये मार्गदर्शी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा स्तर पर 25 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे आधार प्रमाणीकरण सम्बन्धी प्रकरणों का परीक्षण करेंगे।