कलेक्टर ने मॉडल ट्रेनिंग प्लान अन्तर्गत विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त किये
उज्जैन । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने आदर्श प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले की विधानसभावार प्रशिक्षण के लिये अधिकारियों को नियुक्त किया है। विधानसभावार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 9-9 मास्टर ट्रेनर्स नामांकित किये गये हैं। सभी नामांकित मास्टर ट्रेनर्स 14 फरवरी को विक्रम कीर्ति मन्दिर में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।