top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये


 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने लोकसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण कार्य के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं डॉ.संदीप नाडकर्णी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के सुचारू व्यवस्था के लिये प्रशिक्षण प्रबंधन दल के रूप में अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। प्रशिक्षण सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं में गठित दल सहयोग करेगा और समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण में समन्वय कर प्रशिक्षण सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत प्रबंधन दल में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राध्यापक, जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक डॉ.विजय सुखवानी, श्री गिरीश कुमार तिवारी, माधव महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.बीएस अखंड, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता श्री गिरीश मकवाना, डॉ.जगजीतसिंह यादव, शाउमावि नरसिंगा के प्राचार्य श्री राजेन्द्र पुरोहित, चिन्तामन जवासिया शाउमावि के प्राचार्य श्री अमितोज भार्गव, शासकीय हाईस्कूल बघाना के प्राचार्य श्री राजकुमार पोरवाल, शाउमावि दशहरा मैदान के व्याख्याता श्री विष्णु दीक्षित, शाउमावि घट्टिया के शिक्षक श्री सुनील कुमार नामदेव उक्त समस्त जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक रहेंगे। इनके सहयोग के लिये तकनीकी सहायक जिला पंचायत श्री पीएन डाबरे, इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक ग्रेड-3 श्री नीलेश शर्मा, उद्योग विभाग के भृत्य श्री राजेन्द्र, विक्रम विवि के भृत्य श्री छत्रपाल एवं श्री बद्रीलाल होंगे। कलेक्टर ने उक्त प्रशिक्षण प्रबंधन दल को निर्देश दिया है कि वे अपनी उपस्थिति 12 फरवरी को सहायक नोडल अधिकारी डॉ.संदीप नाडकर्णी को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रदान करें। नामांकित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स 13 फरवरी को विक्रम कीर्ति मन्दिर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा लोकसभा निर्वाचन के लिये सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a reply