जेल प्रहरी पद के लिए शारीरिक व प्रवीणता टेस्ट 1 से 14 मार्च तक भोपाल में
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा गत वर्ष ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम जनवरी माह में घोषित किया जा चुका है। जेल प्रहरी के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट जेल विभाग द्वारा लिया जायेगा।
प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउण्ड भोपाल में आगामी 1 से 14 मार्च तक आयोजित किया जायेगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजो एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी।