प्रभारी मंत्री से कहा डिपो प्रबंधक है आरएसएस के कट्टर समर्थक
हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। भाजपा के शासनकाल में प्रतिनियुक्ति पर डिपो प्रबंधक के पद पर नियुक्त किये गए आरएसएस के कट्टर समर्थक ब्रजेश मोहन श्रीवास्तव को मूल विभाग स्कूल शिक्षा में भेजने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद देवव्रत यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
देवव्रत यादव ने बताया कि म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम में डिपो प्रबंधक ब्रजेश मोहन श्रीवास्तव को भाजपा के शासनकाल में आरएसएस के कट्टर समर्थक होने की वजह से प्रतिनियुक्ति में पदस्थ किया गया था। लेकिन वास्तविक तौर पर ब्रजेश मोहन श्रीवास्तव पेशे से एक शिक्षक हैं तथा मूल पद शिक्षा विभाग है। देवव्रत यादव के साथ पार्षद सुंदर मालवीय, गोपाल यादव, कुंदन माली, राहुल यादव, आत्माराम मालवीय, पार्षद सुनील गोठवाल, अशोक माली आदि ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर ब्रजेश मोहन श्रीवास्तव को तत्काल डिपो प्रबंधक पद से हटाया जाकर मूल पद पर पदस्थ किये जाने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने भी उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया।