जीवन सुरक्षित रहे इसलिए दुल्हा-दुल्हन को दिये हेलमेट
यादव समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 18 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
उज्जैन। श्री कृष्ण पारमार्थिक ट्रस्ट यादव महासभा द्वारा भूखी माता रोड पर 19वां सामूहिक विवाह सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हरिसिंह यादव द्वारा सभी जोड़ो को हेलमेट वितरित किये गए।
बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी यादव महासभा एवं श्री कृष्ण पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और एक दूजे का सात जन्मो तक साथ निभाने का वादा किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप दीप प्रज्वलित कर की गई। विवाह सम्मलेन में उज्जैन सहित रतलाम, इंदौर, देवास, बड़नगर सहित प्रदेशभर के अन्य शहरों से जोड़े विवाह समारोह में शामिल हुए। ट्रस्ट के द्वारा सभी जोड़ो को घरेलु सामान भी भेंट स्वरूप दिया गया। समाजजनो के द्वारा भी वर वधु को सोने चांदी के उपहार दिए गए तो वहीं अमूल्य जीवन का मूल्य समझाते हुए समाज के हरी सिंह यादव ने सभी जोड़ो को हेलमेट वितरित किये ताकि उनका अमूल्य जीवन सुरक्षित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण विधायक मोहन यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन यादव, युवा नेता विवेक यादव, नगर अध्यक्ष नारायण यादव, जिला अध्यक्ष प्रह्लाद यादव, आर आर यादव, नंदकिशोर यादव, पटवारी श्याम यादव, जमना यादव, कैलाश यादव, हरिसिंह यादव, हरनाम सिंह यादव, यादव युवा संगठन के जिला अध्यक्ष पवन यादव, नगर अध्यक्ष कालू यादव, डॉ निश्छल यादव, राहुल यादव, लखन यादव, राजेश यादव, अर्जुन यादव, पंकज यादव, मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में यादव युवा संगठन के सदस्य मौजूद थे।