महानंदानगर में हुई मैराथन दौड़, गूंजे देशभक्ति के तराने
उज्जैन। रविवार को महानंदानगर में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर तथा 3 किलोमीटर की दौड़ हुई। आयोजन में गायक ज्वलंत शर्मा तथा उनकी टीम ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से खिलाड़ियों में जोश जगाया साथ ही इंदौर, देवास, उज्जैन सहित प्रदेशभर से एकत्रित हुए धावकों को एक्सरसाईज, एरोबिक, योगा, डांस करवाया। सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ हुए आयोजन में ज्वलंत शर्मा ने संचालन भी किया।