top header advertisement
Home - उज्जैन << देश भर में सिंधी समाज को एक करेगा राष्ट्रीय सिंधी मंच

देश भर में सिंधी समाज को एक करेगा राष्ट्रीय सिंधी मंच



राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तवाणी के उज्जैन आगमन पर समाजजनों ने किया अभिनंदन
उज्जैन। राष्ट्रीय सिंधी मंच पूरे भारत देश में सिंधी समाज को एक करने के लिए कृत संकल्पित हैं, इसके लिए सभी पंचायतों से चर्चा की जा रही है। जरूरत पड़ी तो प्रत्येक शहर, जिले में चुनाव कराए जाएंगे तथा राष्ट्रीय स्तर पर हर शहर को जोड़ा जाएगा। सिंधी बोली को बढ़ावा देने के लिए हम प्रयास करेंगे कि घरों में सिंधी में बात की जाए तथा समाजजन जब भी आपस में मिले सिंधी में बात करें। इसके साथ ही राष्ट्रीय सिंधी मंच आव्हान करेगा कि चेटीचंड पर समस्त समाज अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर इस महोत्सव को सानंद पूर्वक मनाये।
उक्त बात भोपाल से आए राष्ट्रीय सिंधी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनलाल उत्तवाणी ने कही। राष्ट्रीय सिंधी मंच के कार्यकारिणी सदस्य दीपक बेलानी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उज्जैन आए रोशनलाल उत्तवाणी का सम्मान समारोह झूलेलाल मंदिर संतराम सिंधी कॉलोनी में रखा गया। दीपक बेलानी ने बताया कि मंच का प्रयास है कि सिंधी समाज एक है, जिस प्रकार उज्जैन अकेले में ही 22 पंचायतें हैं उसी प्रकार देशभर में सिंधी समाज अलग-अलग पंचायतों में बटा हुआ है। मंच सभी पंचायतों से निवेदन करेगा कि वे एक मंच पर आए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनलाल उत्तवाणी का सम्मान राष्ट्रीय सिंधी मंच के कार्यकारिणी सदस्य दीपक बेलानी, राष्ट्रीय सिंधी मंच के अध्यक्ष चंदीराम जेठवानी, महामंत्री राजकुमार परसवानी, उपाध्यक्ष किशोर मुलानी, उपाध्यक्ष करीना कोटवानी, सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष महेश सीतलानी, सिंधी कॉलोनी ट्रस्ट के अध्यक्ष किशन भाटिया, संतोष लालवानी, अमर गुरनानी, धर्मेंद्र लालवानी, रजनी कोटवानी, पार्षद रिंकू बेलानी, काम्या लालवानी, जया जेठवानी, रिया धनवानी, दादा लखानी, शेरू वाधवानी, संतोष कृष्णानी, नरेंद्र सबनानी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने किया। दीपक बेलानी ने बताया कि युवाओं को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सिंधी मंच द्वारा निःशुल्क सदस्य बनाये जा रहे हैं इन सभी का एक विशेष कार्ड बनेगा जिसके माध्यम से देश के किसी भी कोने में सिंधी समाज की धर्मशाला, होटल में जाने पर उन्हें उचित रियायत तथा सम्मान प्राप्त होगा। 

Leave a reply