मौन तीर्थ पर लगे प्रदेश के पहले गोबर से लकड़ी बनाने वाले प्लांट का हुआ उद्घाटन
प्रभारी मंत्री ने पूछी खूबियां ताकि मुख्यमंत्री को बताकर प्रदेश भर में लगवा सकें
उज्जैन। प्रदूषण मुक्त भारत एवं हरा भरा रहे प्रदेश की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रथम गोबर से लकड़ी बनाने वाले प्लांट का उद्घाटन मौन तीर्थ गंगाघाट पर रविवार को प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया। उद्घाटन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री ने संत सुमनभाई से इसकी खूबियां पूछी, उन्हें यह प्रोजेक्ट इतना भाया कि उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में बताउंगा ताकि प्रदेशभर में गौशालाओं में इसे लगाया जा सके तथा गोबर का उचित उपयोग कर पर्यावरण की रक्षा की जा सके।
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि श्री श्री मौनी बाबा का स्वप्न साकार करते हुए इस प्लांट की स्थापना संत सुमनभाई व डॉ. अर्चना सुमन द्वारा आश्रम में की गई है। मौन तीर्थ पर चल रहे 108 वर्षीय अखंड हवन कुंड में लकड़ी का ही प्रयोग होता है जिस कारण वृक्ष से लकड़ी काटकर लानी पड़ती है। इस प्लांट द्वारा गोबर से लकड़ी तैयार की जाएगी उसी लकड़ी से यज्ञ किया जाएगा जिससे पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ गोबर का भी सही उपयोग हो सकेगा। प्लांट के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के साथ घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय ने सर्वप्रथम आश्रम में श्री मौनी बाबा की प्रतिमा का पूजन किया तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रतिभा संगीत कला संस्थान की नृत्यांगनाओं ने प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संचालन कैलाश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार वैभव शर्मा ने माना। इस अवसर पर भरत भूषण शर्मा, गौरी शर्मा, पद्मजा रघुवंशी, कांग्रेस नेता रवि शुक्ला, रवि भदौरिया आदि उपस्थित थे।