जन-सुनवाई में समस्याओं का त्वरित निराकरण करें - मंत्री श्री सिलावट
उज्जैन । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गत दिवस खण्डवा में जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि जन-सुनवाई में आने वाले गरीब और परेशान आवेदकों को सम्मान से बिठाकर उनकी समस्याएं सुनी जायें और मौके पर ही समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के प्रयास हों। उन्होंने गर्मी के मौसम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए व्यवस्थित कार्य-योजना बनाकर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री सिलावट ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के नामांतरण और बँटवारे के लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण 15 फरवरी तक अनिवार्यतः करें। गरीबों और निराश्रितों को बढ़ी हुई दर से समय पर पेंशन मिले। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव, विधायक हरसूद कुंवर विजय शाह और विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा सहित समिति के सदस्य बैठक में मौजूद थे।