प्रो. गोपाल शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. कल्पना शर्मा का निधन
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के प्रो. गोपाल शर्मा की धर्मपत्नी डॉ कल्पना शर्मा का 9 फरवरी को निधन हो गया। डॉ. कल्पना शर्मा संस्कृत विभाग में पूर्व प्राध्यापक थीं।
उनकी अंतिम यात्रा आज 10 फरवरी रविवार को दोपहर 12 बजे निज निवास 7/14, अलकनंदा नगर, बिडला हॉस्पिटल के पास से निकलेगी। डॉ. कल्पना शर्मा 1983 से प्रदेश के उच्चशिक्षा विभाग में संस्कृत में इंदौर एवं उज्जैन के महाविद्यालयों में पदस्थ रही एवं 2016 में स्वेच्छिक सेवानिवृत्त हुईं।