top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री मिश्र ने शनि मन्दिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री मिश्र ने शनि मन्दिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने शनिवार 9 फरवरी की प्रात: इन्दौर रोड स्थित शनि मन्दिर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कचरे के ढेर मिले। परिसर में पोछा आदि नहीं लगाने पर सम्बन्धितों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर श्री मिश्र ने मन्दिर प्रबंधक को चेतावनी दी कि दोबारा इस प्रकार की गलती न हो, मन्दिर परिसर में साफ-सफाई समय-समय पर की जाये। कलेक्टर ने इसी तरह मन्दिर परिसर में होमगार्ड के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी दी है। इसके बाद कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने देवास रोड स्थित नरवर के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने चिकित्सकों व मरीजों से बातचीत की तथा अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Leave a reply