लोकसभा निर्वाचन हेतु विशेष दलों का गठन
उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने उज्जैन जिले में आबकारी अपराधों के नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिये विधानसभावार आबकारी विभाग के विशेष दलों का गठन किया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। गठित दल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार गठित फ्लाइंग स्काड दल (एफएसटी), स्टेटिक निगरानी दल (एसएसटी) एवं वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन की शुचिता हेतु मप्र आबकारी अधिनियम-1951 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। दलों के द्वारा डाले गये छापों मप्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये प्रकरणों और गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही गठित दल मदिरा के फुटकर विक्रय के लायसेंसधारियों के द्वारा संधारित मदिरा स्कंध, दैनिक विक्रय एवं अवधेश स्कंध की जानकारी प्रतिदिन जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
विधानसभावार विशेष दलों का गठन
विधानसभावार आबकारी विभाग के विशेष दलों के गठन में प्रत्येक विधानसभा के लिये दल क्रमांक बनाये गये हैं। उज्जैन जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद के प्रभारी अधिकारी आबकारी विभाग के श्री राजीव मुद्गल होंगे। इनके दल में श्री मोहम्मद सलीम, श्री जयदेव शर्मा एवं श्री रमेश जायसवाल रहेंगे। साथ ही दल क्रमांक-2 में इसी विधानसभा में प्रभारी अधिकारी श्री रामगोपाल चावड़ा रहेंगे। इनके दल में श्री कैलाश बाथरी, श्री मानव जारवाल, श्री कालूसिंह वास्कले रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के दल प्रभारी श्री एमके शर्मा होंगे। इनके दल में श्रीमती संगीता राठौर एवं श्री भागीरथ परमार होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना के दल प्रभारी श्री डीएस सिसौदिया, श्री टीआर माहोली होंगे। इनके दल में सदस्य श्री ओमप्रकाश चौहान, श्री सरफराज उद्दीन रहेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के दल प्रभारी श्री आरके गुप्ता होंगे और इनके दल में श्री रमेश सिसौदिया, श्री बंशीलाल गेहलोत, श्री रमेशचन्द्र दुबे सदस्य रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के दल प्रभारी श्री आरआर कुशवाह होंगे और इनके साथ सुश्री कौशल्या साबवानी, श्री कुन्दनसिंह सोनी एवं श्री रामनारायण परमार सदस्य रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के दल प्रभारी श्री रविप्रकाश दुबे और श्री आरके शुक्ला प्रभारी अधिकारी होंगे। इनके साथ श्री मदनमोहन चौधरी, श्री जगदीश रेशमिया एवं श्री महेश माली सदस्य रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के दल प्रभारी श्री दीपसिंह राठौर होंगे और इनके साथ श्री प्रवण जैन, श्री शेख सरफुद्दीन एवं श्री बलवीरसिंह सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय दल के प्रभारी श्री रामहंस पचौरी होंगे और इनके साथ श्री नितीन जोशी, श्री मीतनसाय भगत, सुश्री कृतिका द्विवेदी, श्री मनीराम कुशवाह, श्री प्रेमचन्द जटिया, श्री यशवंत सोलंकी, श्री महेश कछवाय एवं श्री राजेन्द्र पेन्द्रो सदस्य रहेंगे। लिकर मॉनीटरिंग टीम (एलएमटी) में प्रभारी अधिकारी श्री रविप्रकाश दुबे होंगे और इनके सहयोगी श्री कमलकिशोर तिवारी होंगे। इसी तरह श्री महेन्द्रकुमार शर्मा अधिकारी के साथ श्री जुनेद खान होंगे। सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय उपरोक्त गठित दलों की मॉनीटरिंग करेंगे।