top header advertisement
Home - उज्जैन << गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन निरन्तर जारी

गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन निरन्तर जारी


 

अभी तक 22 हजार 314 किसानों का पंजीयन 73 केन्द्रों पर किया गया

उज्जैन। रबी विपणन वर्ष 2019 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन गत माह 21 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। पंजीयन का कार्य 23 फरवरी तक किया जायेगा। पंजीयन का कार्य निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर प्रात: 9 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित दिवसों में हो रहा है। उज्जैन जिले में निर्धारित 73 पंजीयन केन्द्रों पर 22 हजार 314 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है और पंजीयन का कार्य निरन्तर जारी है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विगत वर्ष के नरेड़ीपाता, कड़ोदिया, जहांगीरपुर, ढाबलाहर्दू, टुकराल एवं जवासिया कुमार में पंजीयन स्थान कायथा, चितावद (पंजीयन स्थान हिरडी), पिपल्याडाबी (पंजीयन स्थान आलोट जागीर), इन सात केन्द्रों की अनुमति खाद्य विभाग के संचालक द्वारा दी गई है, जिन पर किसानों के पंजीयन का कार्य सोमवार 11 फरवरी से नियमित रूप से किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इच्छुक किसानों को नवीन पंजीयन (विगत वर्ष के किसानों को भी) कराना अनिवार्य है। पंजीयन में किसान के स्वयं के आधार नम्बर, समग्र आईडी, स्वयं का मोबाइल नम्बर, राष्ट्रीयकृत बैंक या शेड्यूल बैंक का स्वयं का एकल खाता (संयुक्त खाता मान्य नहीं), बैंक ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि खाता खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे आदि के दस्तावेजों की प्रति या बटाई अनुबंध की प्रति पंजीयन फार्म के साथ देना आवश्यक है। पंजीयन उपरान्त किसान को पंजीयन की रसीद केन्द्रों से उपलब्ध कराई जायेगी। इसमें किसान भाई अपना नाम, बैंक खाता, रकबा इत्यादि का परीक्षण कर सकते हैं। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर पंजीयन केन्द्र पर उसी समय संशोधन करा लें। पंजीयन का कार्य 23 फरवरी के बाद नहीं किया जायेगा।

 

Leave a reply