top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों की जान बचाने हेतु 200 लोगों ने किया रक्तदान

बच्चों की जान बचाने हेतु 200 लोगों ने किया रक्तदान


 
वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान
उज्जैन। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की उज्जैन इकाई के द्वारा तरणताल परिसर स्थित प्रेस क्लब में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उज्जैन संभागभर में 13 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 बोतल लोगों ने रक्तदान किया। 
वैश्य महासम्मेलन के संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चे सर्वाधिक है, अकेले उज्जैन संभाग में ही 950 थैलीसिमिया से पीड़ित है जिन्हें रक्त बार-बार देना होता है। प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की भावना के अनुरूप प्रदेश की 352 तहसीलों में एक साथ थेलेसिमीया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर के आयोजन किये गये। इसी के साथ उज्जैन संभाग में भी रक्तदान शिविर के आयोजन किये गये। उज्जैन में 200 बॉटल खून का लक्ष्य रखा था जिसे प्राप्त किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शशांक मिश्रा मौजूद थे। कलेक्टर मिश्रा ने इसे समाज में अच्छी पहल बताते हुए अभियान को मानवीय बताया तथा आयोजकों का शिविर आयोजित करने पर आभार माना। शिविर को सफल बनाने में प्रदेश महामंत्री कुलदीप धारिया, संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अंबालाल माहेश्वरी, युवा संभाग प्रभारी विवेक गुप्ता, मोनिका चित्तौड़ा, विनी अग्रवाल, सुनील गुप्ता, प्रमोद जैन, दुर्गेश विजयवर्गीय, सुभाष मित्तल, कैलाश सोनी, युवा अध्यक्ष पराग काबरा का विशेष सहयोग रहा। राजेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर संभागभर में लगाए गए 13 शिविरों में शामिल लोगों के ब्लड प्रेशर, शूगर, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच की गई। 

Leave a reply