मौन तीर्थ पर गोबर से बनेगी लकड़ी
शहर के पहले गोबर से लकड़ी बनाने के प्लांट का उद्घाटन करेंगे प्रभारी मंत्री तथा विधायक
उज्जैन। प्रदूषण मुक्त हो भारत एवं हरा भरा रहे प्रदेश की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रथम गोबर से लकड़ी बनाने वाला प्लांट मौन तीर्थ गंगाघाट पर लगाया गया है। जिसका उद्घाटन कल 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय के आतिथ्य में किया जाएगा।
मौन तीर्थ पर चल रहे 108 वर्षीय अखंड हवन कुंड में लकड़ी का ही प्रयोग होता है जिस कारण वृक्ष से लकड़ी काटकर लानी पड़ती है। संत सुमनभाई व डॉ. अर्चना सुमन के द्वारा एक नया प्लांट गंगाघाट पर लगाया गया है जिसमें गोबर से लकड़ी तैयार की जाएगी उसी लकड़ी से यज्ञ किया जाएगा जिससे पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ गोबर का भी सही उपयोग हो सकेगा। जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि श्री श्री मौनी बाबा का स्वप्न साकार करते हुए इस प्लांट की स्थापना आश्रम में की गई है, यहां स्थित गौशाला जहां गायों को नाम से पुकारा जाता है, इन गायों के गोबर का उपयोग कर प्लांट से लकड़ी निर्मित की जाएगी। कार्यक्रम में शहर की समस्त गौशाला प्रभारियों व धर्मप्राण जनता से भरत भूषण शर्मा, वैभव शर्मा, गौरी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्लांट उद्घाटन पर आश्रम में पधारने की अपील की है।