top header advertisement
Home - उज्जैन << महालक्ष्मी, शिव परिवार, हनुमान मंदिर में मना महोत्सव

महालक्ष्मी, शिव परिवार, हनुमान मंदिर में मना महोत्सव



साईमंदिर में स्थापित मंदिरों की मनाई वर्षगाठ-पूजन, अभिषेक कर की महाआरती 
उज्जैन। अलखधाम स्थित साईं मंदिर परिसर में विराजित महालक्ष्मी, शिव परिवार और श्री हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर महोत्सव का आयोजन किया गया। 
ट्रस्टीओम बंसल ने बताया कि सुबह महालक्ष्मी, शिव परिवार और हनुमानजी की प्रतिमा का अभिषेक पूजन कर श्रृंगार किया गया तथा शाम को महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों को नुकती, खिचड़ी, खीर प्रसादी का वितरण किया गया। महोत्सव हेतु मंदिर को भी आकर्षक रूप में सजाया गया। सुबह से रात तक भक्तों द्वारा दर्शन का सिलसिला चलता रहा। 

Leave a reply