71 बेरोजगार आवेदकों का प्राथमिक चयन, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में दो दिवसीय मेले का आयोजन
उज्जैन । शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन एवं मॉडल कॅरियर सेंटर जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ हुआ। प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप चौहान, आई.सी.आई.सी.आई.स्किल डेवलपमेंट अधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सत्यप्रकाश पाण्डे, सेंट्रल हेड एवं झोनल अधिकारी टाईम्स ऑफ इंडिया समूह, श्री राकेश कुमार दांगी, यंग प्रोफेशनल नेशनल कॅरियर सर्विस उज्जैन तथा श्री अनिल कुमार उपाध्याय उज्जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.एच.एस.द्विवेदी, प्रभारी प्राचार्य, कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के परामर्शदाता एवं नोडल अधिकारी, उज्जैन संभाग द्वारा की गई।
अतिथियों का पुष्पहारों द्वारा स्वागत एवं परिचय डॉ.एच.एस. द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र श्री कमलेश्वर पांचाल ने महाविद्यालय से रोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर सफलता अर्जित करने संबंधी अपने विचार व्यक्त किए एवं महाविद्यालय द्वारा शिक्षण के साथ-साथ अपने स्वरोजगार प्राप्त करने में मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को भी इसी तरह महाविद्यालय की शैक्षणेत्तर गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि संदीप चौहान ने आई.सी.आई.सी. स्किल डेवलपमेंट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। श्री राकेश कुमार दांगी ने नेशनल कॅरियर सर्विस पर पंजीयन, नियोक्ताओं हेतु पंजीयन एवं अन्य सुविधा के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राएँ किस प्रकार इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर अतिथियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.राजकुमार नीमा ने किया। प्रथम दिवस 16 नियोजकों में मेले में प्रतिभागिता कर 71 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। पथम दिवस 407 आवेदकों ने पंजीयन कराए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, मॉडल कॅरियर सेंटर जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी, एवं बड़ी मात्रा में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।