चेतावनी के बाद भी काम में सुधार न आने पर 2 कर्मचारी निलम्बित
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के द्वारा गत दिवस घट्टिया तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पानबिहार में आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अस्पताल में नियमित सफाई न होने से गन्दगी पाई गई थी और वार्ड बॉय श्री कमलराव तथा श्री कपिल वर्मा अनुपस्थित पाये गये थे। कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्हें भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई थी। कलेक्टर के द्वारा दूसरी बार 7 फरवरी को प्रात: पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पानबिहार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं पाया गया और दोनों कर्मचारी पुन: अनुपस्थित पाये गये। मप्र सिविल सेवा नियम-1965 के नियमों का उल्लंघन होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर गंभीर लापरवाही के कारण कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने वार्ड बॉय श्री कमलराव एवं श्री कपिल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इन दोनों की निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महिदपुर रोड विकास खण्ड महिदपुर नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।