निर्माणाधीन कार्य समय-सीमा में पूरे किये जायें, संभागायुक्त की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उज्जैन । संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों, धारा-40 एवं धारा-92 के प्रकरणों तथा कोर्ट केस के प्रकरणों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति, अपूर्ण आवासों, मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों आदि से सम्बन्धित योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्य समय-सीमा में पूरे किये जायें। जिन कामों में रूकावटें आ रही हो, तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कार्य पूर्ण किये जायें। बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि हर हालत में न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। न्यायालयीन प्रकरणों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे प्रकरणों में समय-सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य किया जाये।
संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने जिलेवार विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रगतिरत कार्यों एवं पूर्ण किये गये कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ अप्रारम्भ कार्य की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2016-17 में संभाग में 38 हजार 972 मकानों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 37 हजार 282 मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। संभाग में शेष 1690 मकानों का कार्य अपूर्ण है, जो समय-सीमा में पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में 35 हजार 319 के लक्ष्य के विरूद्ध संभाग में 33 हजार 659 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है, शेष 1660 आवास निर्माणाधीन हैं, जो समय-सीमा में पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार ग्रामीण सरोवर योजना अन्तर्गत प्रथम चरण के निर्माणाधीन तालाबों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि संभाग में कुल 18 तालाबों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन तालाबों के लिये 1966 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं। संभाग में ग्राम सरोवर योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 16 तालाबों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इसी प्रकार बैठक में संभागायुक्त के द्वारा समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत छूटे हुए ग्रामों की सड़कों की जानकारी देते हुए बताया कि संभाग में 117 सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना है, जिनकी लम्बाई 242.95 किलो मीटर है। अभी तक संभाग में 79 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 32 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं 6 सड़कों का निर्माण कार्य अप्रारम्भ है। बैठक में ग्रामीण खेल मैदान की जानकारी देते हुए बताया कि संभाग में 25 खेल मैदान स्वीकृत हुए हैं। इन स्वीकृत कार्यों के लिये 1999.90 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। अभी तक संभाग में 1825.92 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हो चुका है। संभाग में अभी तक 23 ग्रामीण खेल मैदान (स्टेडियम) का कार्य पूर्ण हो चुका है। दो खेल मैदान देवास जिले में प्रगति पर हैं।
बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित सम्बन्धित विभागों के संभागीय अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ, एडीएम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।