top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग नेशनल चैम्पियनशिप छिंदवाड़ा में-मुख्यमंत्री कमलनाथ

सीएम ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग नेशनल चैम्पियनशिप छिंदवाड़ा में-मुख्यमंत्री कमलनाथ



उज्जैन। प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त की समुचित सुविधा प्रदेश में प्राप्त होगी। खेल प्रतिभाओं को तराशने में सरकार प्रतिबद्ध है। 
उक्त बात स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन एमपी मुख्यालय उज्जैन एवं छिंदवाड़ा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चुनींदा खिलाड़ियों, खेल पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री निवास पर भेंट के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही। एसोसिएशन के प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव अतीन तिवारी के मार्गदर्शन में फड़कती मांस पेशियों का प्रदर्शन कमलनाथ के समक्ष किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों से अवगत कराया। खेल प्रेमी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सीएम ट्रॉफी राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा शीघ्र छिंदवाड़ा में आयोजित होगी। आपने दिव्यांग्य बॉडी बिल्डर रेहान लतीफ़ के हौसले की तारीफ की। युवाओं को खेल एवं व्यायाम से जोड़कर प्रदेश तथा देश को सशक्त युवाओ को तैयार करने की खेल नीति भी शीघ्र लागू होगी। 20 वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा में मिस्टर वर्ल्ड प्रेमचंद ढिंगरा के बॉडी शो का भी कमलनाथ ने जिक्र किया। सीएम ट्रॉफी शीघ्र आयोजन हेतु अधिकारियो को निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर पूर्व मिस्टर इंडिया सिविल सर्विसेज जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, डॉ मुमताज खान, सुरेन्द्र मालवीय, पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, राजेंद्र राहोरिकर, आशीष टोंक, अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर मलिक इसरार, महेश शर्मा, अमोल करमलकर, सतपाल विश्वकर्मा, इमरान खान, विवेक जैन उपस्थित थे। बॉडी बिल्डर आनंद मिंज, राजकुमार यादव, रिजवान खान का बॉडी शो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सराहा।

Leave a reply