महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दान की सिलाई मशीन
उज्जैन। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र उज्जैन द्वारा 2 सिलाई मशीन दान की गई।
संस्था अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी ने बताया कि एक मशीन जरूरतमंद महिला को भेंट की गई तथा दूसरी मशीन सिलाई सिखने वाली महिलाओं के प्रशिक्षण के लिये भेंट की गई ताकि इसके माध्यम से अनेक महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके। कार्यक्रम मे संस्था सदस्य ज्योति चंडालिया, प्रेमलता सिरोलिया, शगुन मारू1, मंजुला लुणावत, लक्ष्मी दोशी, ज्योति चोरड़िया, कान्ता बांठिया, चंचल पटवा, प्रमिला कटारिया, नैना गांधी, आभा गुप्ता, शीला श्रीमाल, अनिता चौहान, मंजूला जैन, शकुन्तला गादिया, हेमा जैन, हेमा कोठारी, शकुन्तला मेहता, जीवन सुराणा, हेमलता मंडवाल, सरोज त्रिपाठी, रश्मि गादिया, पींकी नीमा, मोना जैन, सविता गुप्ता, कृष्णा त्रिपाठी, पुष्पा खरात् आदि उपस्थित थीं।