top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव ने ईवीएम मशीनों की एफएलसी की प्रक्रिया आदि कार्यों का अवलोकन किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव ने ईवीएम मशीनों की एफएलसी की प्रक्रिया आदि कार्यों का अवलोकन किया


 

उज्जैन । आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव ने उज्जैन प्रवास के दौरान इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में ईवीएम मशीनों की एफएलसी की प्रक्रिया का अवलोकन राजनैतिक पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस दौरान उन्होंने राजनैतिक पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया पारदर्शिता निर्वाचन आयोग का मूल सिद्धान्त है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का समय पर पूर्ण किया जाये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इंजीनियरिंग महाविद्यालय में ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की प्रक्रिया का अवलोकन कर ईवीएम मशीनों के कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की क्लिनिंग की प्रक्रिया को देखा, वहीं कंट्रोल यूनिट में से पुराने डाटा को क्लियर करने के बाद प्रत्येक मशीन में सभी 16 बटनों के लिये एक-एक वोट डालकर मशीनों को चेक करने की प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने प्रथम स्तरीय जांच के दौरान उपस्थित मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा उनके विचार भी जाने।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव ने इंजीनियरिंग महाविद्यालय में ईवीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य करने वाले इंजीनियरों से की जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इंजीनियरों ने बताया कि एफएलसी में अभी मशीनों की आऊटर एवं डाटा की सफाई का कार्य निरन्तर जारी है। श्री राव ने इंजीनियर से डाटा को डिलीट करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की। राजनैतिक पदाधिकारियों को इस दौरान श्री राव ने बताया कि बैंगलोर के इंजीनियरों की रेण्डम पद्धति से ड्यूटी लगाई जाती है। भ्रमण के दौरान राजनैतिक पदाधिकारियों के द्वारा जो उनके संज्ञान में जानकारी दी जा रही है, उसकी शीघ्र ही भोपाल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एफएलसी की प्रक्रिया के अवलोकन के बाद ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाऊस गोडाऊन का निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और सम्बन्धित एजेन्सी लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारी को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय पर पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वेयर हाऊस का निर्माण इंजीनियरिंग महाविद्यालय के समीप 2150 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 414.97 लाख रुपये की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन के प्लाट एरिया तथा लेआऊट के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की तथा गोदाम भवन निर्मण कार्य का समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश के साथ ही उन्होंने गोदाम में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन रखने के लिये निर्मित हो रहे कक्षों का अवलोकन किया।

निर्माणाधीन ईवीएम गोदाम के निरीक्षण के बाद कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया और मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि समय पर मतदाता परिचय-पत्र मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता परिचय-पत्र वितरण के बारे में सम्बन्धित मतदाता के दूरभाष पर जानकारी भी प्राप्त की जाये। श्री राव ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदन-पत्रों का अवलोकन भी किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालसिंह वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Leave a reply