विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिये अंतिम तिथि 10 फरवरी
उज्जैन। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिये नवीन निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय, नवीन विषय प्रारम्भ करने, पूर्व संचालित पाठ्यक्रमों एवं निरंतरता एवं रिव्यू में मान्य प्रकरणों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों को संबंधित विश्वविद्यालय में संबद्धता के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की है। विलम्ब शुल्क के साथ 50 प्रतिशत अधिक शुल्क जोड़कर आवेदन 15 फरवरी तक जमा किया जा सकता है। शासन द्वारा अपील में मान्य प्रकरणों में संबंधित विश्वविद्यालय में संबद्धता के लिये आवेदन 10 मार्च, 2019 तक तथा विलम्ब शुल्क सहित 15 मार्च तक जमा किया जा सकता है।