स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण होगा
उज्जैन। जनसम्पर्क, विधि-विधायी, धर्मस्व और धार्मिक न्यास, विमानन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिये राज्य सरकार हर कदम उठायेगी। उनकी प्रत्येक समस्या के निराकरण के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। श्री शर्मा गत दिवस राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के गणवेश वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने स्व-सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये सरकार की ओर से समस्त प्रकार की सहायता प्रदान करने को आश्वस्त किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्कूली गणवेश का वितरण भी किया।