प्रभारी मंत्री के निर्देश पर नागदा अस्पताल में अब प्रतिमाह विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाने हेतु कैम्प लगाया जायेगा
उज्जैन। लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा के निर्देश पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने प्रतिमाह के दूसरे शुक्रवार को नागदा अस्पताल में विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिये शिविर लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत कैम्प में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और मानसिक रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई गई है।