top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन के कामकाज के सफल संचालन के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन के कामकाज के सफल संचालन के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के कामकाज के सफल संचालन के लिये 39 नोडल अधिकारी तथा इनके सहयोग के लिये 78 से अधिक सहयोगी अधिकारी नियुक्त किये हैं। सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपे गये कार्य भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त नवीनतम निर्धारित मार्गदर्शन निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा में निर्वाचन का कार्य पूर्ण करना होंगे तथा अपने कार्य की प्रगति से प्रति सप्ताह जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराना होगा। अधिकारियों को सौंपे गये कार्य से सम्बन्धित नस्तियों का संधारण अपने स्तर पर करना होगा। इस सम्बन्ध में समय-समय पर निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहेगा। सौंपे गये कार्यों से सम्बन्धित नस्तियां उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी। निर्वाचन प्रक्रिया उपरान्त समस्त अभिलेख सूचीबद्ध कर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवायेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत मेन पॉवर मैनेजमेंट आदि कार्य के लिये अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है और इनके सहयोग के लिये एनआईसी के श्री धर्मेंद्रसिंह यादव एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री आरसी राय को नियुक्त किया है। आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था तथा शिकायतों के निराकरण आदि से सम्बन्धित कार्य के लिये अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये उपायुक्त सहकारिता श्री एपी गुप्ता एवं एसएलआर श्रीमती प्रीति चौहान को नियुक्त किया है। सम्पत्ति विरूपण से सम्बन्धित कार्य के नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल को बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये नगर पालिक निगम के उपायुक्त श्री सुबोध जैन, डूडा के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े एवं जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति मिश्रा को नियुक्त किया गया है। स्वीप प्लान आदि कार्य के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी को नियुक्त किया है।

इसी प्रकार कॉल सेन्टर, कंट्रोल रूम, सी-विजिल आदि कार्य के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये शिक्षा विभाग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। शिकायतों का पंजीयन एवं निराकरण आदि कार्य के लिये कृषि विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा को नोडल अधिकारी बनाया है। इनके सहयोगी अधिकारी कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री केएस केन एवं एसएडीओ श्री भगवानसिंह अर्गल रहेंगे। ईवीएम, वीवीपेट मैनेजमेंट/वितरण, वापसी, मतगणना स्थल व्यवस्था आदि कार्यों के नोडल अधिकारी पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदिया को नियुक्त किया है और इनके सहयोग के लिये पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता श्री मनोज हिंगे, प्राध्यापक श्री मदन सोलंकी, जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक श्री राजेन्द्र गुप्त, निर्वाचन कार्यालय के प्रोग्रामर श्री सुधीर नातू होंगे। निविदा सम्बन्धी कार्यों के नोडल अधिकारी डूडा के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े को बनाया है। इनके सहयोग के लिये जिला नाजीर श्री नवीन तेजनकर एवं निर्वाचन कार्यालय के गणक श्री महेन्द्र सक्सेना को नियुक्त किया है। पीडब्ल्यूडी मतदाता सम्बन्धी कार्यवाही के लिये सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री सीएल कंथारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री अजय भालसे, जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील खुराना एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.अनुप्रिय हाड़ा होंगे।

इसी प्रकार वीडियोग्राफी, सीसीटीवी एवं वेब कास्टिंग कार्यों के लिये फर्म एवं सोसायटी के सहायक पंजीयक को नोडल अधिकारी बनाया है और इनके सहयोग हेतु निर्वाचन के श्री प्रतीक व्यास होंगे। पोर्टल/यूआरएल एवं पीपीटी तैयार करने के कार्य के नोडल अधिकारी लोक सेवा गारंटी के प्रबंधक श्री सुमित शर्मा को बनाया है और इनके सहयोग के लिये ई-गवर्नेंस के प्रशिक्षक श्री अंकितसिंह बिसेन एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के श्री सौरभ कोठारी होंगे। डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान/एक्शन प्लान के नोडल अधिकारी ई-गवर्नेंस की प्रबंधक श्रीमती बिन्दु डोडिया को बनाया है। इनके सहयोगी सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री तरूण कोचर, ई-गवर्नेंस के श्री अंकितसिंह बिसेन और सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री देवाशीष श्रीवास्तव होंगे। मतदान/मतगणना एवं अन्य दलों के प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। इनके सहयोगी शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ.संदीप नाडकर्णी एवं पीएचई के ईई श्री सुनील उदिया होंगे। बैठक व्यवस्था एवं डाक वितरण व्यवस्था के नोडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालसिंह वर्मा होंगे। इनके सहयोगी कलेक्टर कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक श्री सुशील तिरवार, शिक्षा विभाग के स्टेनो श्री दिनेश बंगेरिया, कलेक्टर कार्यालय के श्री नवीन तेजनकर और मत्स्य विभाग के श्री प्रतीक द्विवेदी होंगे।

मतदान एवं मतगणना हेतु सामग्री व्यवस्था के कार्य के नोडल अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री पवन बैरागी को बनाया गया है। इनके सहयोगी समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर निगम उपायुक्त श्री मनोज पाठक, निर्वाचन कार्यालय के श्री महेन्द्र सक्सेना होंगे। मीडिया सेल एवं पेड न्यूज (एमसीएमसी) के नोडल अधिकारी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के उप संचालक श्री पंकज मित्तल को बनाया गया है। इनके सहयोगी नगर पालिक निगम के जनसम्पर्क अधिकारी होंगे। वाहन व्यवस्था अधिग्रहण एवं आवंटन के नोडल अधिकारी एडीएम श्री जीएस डाबर को नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय रहेंगे। वाहनों के पीओएल एवं कर्मियों के भोजन स्वल्पाहार की व्यवस्था के नोडल अधिकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू होंगे और इनके सहयोगी नगर पालिक निगम उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल और सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री श्रीराम वरड़े रहेंगे। रेण्डमाईजेशन एवं कम्प्यूटराईजेशन के नोडल अधिकारी एनआईसी के तकनीकी संचालक श्री धर्मेन्द्रसिंह यादव होंगे और इनके सहयोग के लिये ई-गवर्नेंस की जिला प्रबंधक श्रीमती बिन्दु डोडिया होंगी। कम्प्युनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी होंगे। इनके सहयोगी जिला परियोजना समन्वयक श्री पीएस सोलंकी और आदिम जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी एरिया ऑर्गेनाइजर श्री लोकेन्द्र शास्त्री रहेंगे।

रूटचार्ट तैयार करना एवं अभिलेख/सीलिंग आदि कार्य के लिये अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस कार्य में इनके सहयोगी अधिकारी भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती प्रीति चौहान, समस्त विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री हरिनारायण गेहलोत होंगे। डाक मतपत्र एवं ईडीसी की तैयारी के सम्बन्धित कार्य के नोडल अधिकारी सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट होंगी। इनके सहयोगी सहायक श्रमायुक्त के पर्यवेक्षक सुश्री सुभि खंडेलवाल रहेंगी। मानक दर सूची तैयार करने के कार्य के नोडल अधिकारी उपायुक्त राज्य कर श्रीमती सोनाली जैन होंगी और इनका सहयोग जिला निर्वाचन कार्यालय के गणक श्री महेन्द्र सक्सेना करेंगे। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था के नोडल अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री पवन बैरागी होंगे और इनके सहयोगी आयुक्त नगर पालिक निगम द्वारा नामांकित उपायुक्त, नगर पालिक निगम, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएस मण्डलोई, समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। प्रचार-प्रसार हेतु जुलूस, सभा, वाहन, माइक, आदि की अनुमति के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर होंगे और इनके सहयोग के लिये समस्त राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नियुक्त किया है।

इसी तरह मतदाता सूची की चिन्हित प्रति कार्य के नोडल अधिकारी भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती प्रीति चौहान होंगी और इनके सहयोग हेतु भू-अभिलेख शाखा के राजस्व निरीक्षक श्री उद्धव बैराड़ी को नियुक्त किया है। प्रेक्षकों से सम्बन्धित व्यवस्था के नोडल अधिकारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय होंगे और इनका सहयोग के लिये आबकारी उप निरीक्षक श्री नितीन जोशी होंगे। सत्कार सम्बन्धी व्यवस्था के नोडल अधिकारी एडीएम श्री जीएस डाबर होंगे और इनके सहयोगी अधिकारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू एवं पीएचई के ईई श्री वीवीएस चौधरी होंगे। निर्वाचन व्यय लेखा सम्बन्धी कार्य के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा होंगे और इनके सहयोगी कोष एवं लेखा के अतिरिक्त संचालक श्री जीएस भदौरिया एवं माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री राघवेन्द्रसिंह राठौर होंगे। नाम निर्देशन-पत्र, बैलेट पेपर, डमी बैलेट, मुद्रण, वितरण एवं अन्य सम्बन्धी कार्यों के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे और इनके सहयोग के लिये जिला कोषालय अधिकारी श्री हरिनारायण गेहलोत, तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा एवं सहायक कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सोनी को नियुक्त किया है। पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था के नोडल अधिकारी उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक होंगे और इनके सहयोगी जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री वीएस मण्डलोई होंगे। विद्युत व्यवस्था के नोडल अधिकारी विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री होंगे और इनके सहयोग के लिये जिले के समस्त राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। चिकित्सा व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय होंगे और इनके सहयोग के लिये सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा रहेंगे। प्रवेश-पत्र जारी करने सम्बन्धी कार्य के नोडल अधिकारी एडीएम श्री जीएस डाबर होंगे और इनके सहयोग के लिये उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता रहेंगे।

सामग्री वितरण-वापसी एवं मतगणना की व्यवस्था के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुवे होंगे और इनके सहयोगी समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर, लोक निर्माण विभाग के ईई श्री जीपी पटेल एवं श्री आरके खत्री होंगे। वोटर टर्नआऊट रिपोर्ट एवं टेब्यूलेशन कार्य के नोडल अधिकारी एनआईसी के श्री धर्मेन्द्र यादव एवं संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री पीसी परस्ते होंगे। इनके सहयोग के लिये समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर, जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ.राजश्री सांखले एवं ई-गवर्नेंस की श्रीमती बिन्दु डोडिया को नियुक्त किया है। मतदान, मतगणना, सेक्टर आदि कार्मिकों का मानदेय के नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री हरिनारायण गेहलोत होंगे। इनके सहयोगी अधिकारी स्थानीय निधि संपरीक्षा विभाग के सीनियर ऑडिटर श्री महिपाल सिंह होंगे। सांख्यिकीय जानकारियों का संकलन एवं प्रेषण सम्बन्धी कार्य के नोडल अधिकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ.राजश्री सांखले होंगी और इनके सहयोग के लिये सांख्यिकी अधिकारी श्री तरूण कोचर एवं ई-गवर्नेंस के श्री अंकितसिंह बिसेन होंगे। लेखा सम्बन्धी कार्यों के नोडल अधिकारी सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती प्रमिला रायकवार होंगी और इनके सहयोग के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय के गणक श्री महेन्द्र सक्सेना और श्री अजय जौहरी होंगे।

उपरोक्त नोडल अधिकारियों में से किसी अधिकारी के स्थानान्तरण होने, अन्यत्र पदस्थी होने की दशा में सम्बन्धित पद पर नवीन पदस्थापना से पदस्थ अधिकारी द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन किया जायेगा। प्रत्येक टीएल बैठक के पश्चात लोकसभा निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें समस्त नोडल अधिकारी सौंपे गये कार्यों के सम्बन्ध में समस्त अपडेट की जानकारियों के साथ अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a reply