आचार्य सत्यम् का आमरण अनशन अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों ने स्थगित करवाया
उज्जैन। मालव रक्षा अनुष्ठान के संयोजक आचार्य सत्यम् का आमरण अनषन जो मोक्षदायिनी षिप्रा के तट नृसिंह घाट पर आठवें दिन भी जारी था, जिसे बुधवार को ऑल इंडिया बार कौंसिल के सदस्य प्रताप मेहता के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष मण्डल अभिभाषक संघ अशोक यादव तथा सहयोगी अधिवक्ताओं आर.एस. चुटैल, मोहनलाल पाण्डेय, बी.एल. चौहान, जावेद डिप्टी, सुभाष जैन तथा कुलदीप परिहार की उपस्थिति में और नाथ स्वामी नेमिनाथजी के सानिध्य में यह वचन देकर स्थगित करवाया कि अधिवक्ता संगठन मध्यप्रदेष शासन से उनकी मांगों का समाधान करवाने का कारगर प्रयास करेंगे। इसके पूर्व अनशन का समर्थन करने वाले जन-नेताओं ने भी आगामी विधान सभा सत्र तक उनके द्वारा प्रयास किए जाने का वचन देकर अनशन स्थगित करने की अपील की थी। मालव रक्षा अनुष्ठान ने सभी सहयोगियों तथा मीडिया का आभार प्रकट करते हुए अनुष्ठान के अभियानों में सहयोग देने की अपील की।