top header advertisement
Home - उज्जैन << स्व. एचपी ठाकुर को शोकसभा में दी श्रध्दांजलि

स्व. एचपी ठाकुर को शोकसभा में दी श्रध्दांजलि



उज्जैन। राजेश ठाकुर, म.प्र. कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय ठाकुर, मनोज ठाकुर के पिताजी एचपी ठाकुर के आकस्मिक निधन पर हुकुमचंद कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। कछवाय मार्ग स्थित कछवाय निवास पर पूर्व डीएसपी यशवंतसिंह झाला कचनारिया की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में पूर्व पार्षद सुनील कछवाय, नरेन्द्र कछवाय, पं. सुधीर शर्मा, हाजी पप्पू पटेल, भुरू गौड़, राकेश परिहार, यश पटेल, राधेश्याम पाटीदार, बनेसिंह दरबार, शैलेन्द्र परमार, अमरीश प्रजापत, देवेन्द्रसिंह तोमर, रामनारायण चौधरी, सुरेश रेसवाल, नीरज चौहान, सावन कछवाय, राहुल कछवाय आदि ने श्रध्दांजलि दी। यह जानकारी मोनू सोनगरे ने दी। 

Leave a reply