top header advertisement
Home - उज्जैन << फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा चंडीगढ़ में

फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा चंडीगढ़ में



उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में चंडीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन  द्वारा 8वीं फेडरेशन कप सीनियर मेंस एंड वुमेन्स बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 9 से 10 फरवरी तक चंडीगढ़ में किया जा रहा है।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा में 15 सदस्यीय पुरुष/महिला दल सहभागिता करेगा। इनमें वुमेन्स बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर, पुरुष वर्ग में पुरूषोत्तम प्रजापति, राजीव साहू, उदित जोशी, सोहेल खान, रफीक खान, मोहम्मद अख्तर, फय्याज अंसारी, वतन मिश्रा, रामशंकर मित्रा, विनय राजपूत, अबरार, करणसिंह शामिल है।  दल के पुरुष कोच जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, महिला कोच राजश्री मुले है। प्रबंधक सुरेन्द्र मालवीय नियुक्त किये गये हैं। निर्णायक हेतु महासचिव अतीन तिवारी चयनित किये गये हैं।

Leave a reply