top header advertisement
Home - उज्जैन << कोटितीर्थ को आकर्षक और सुन्दर बनाये जाने हेतु फाउंटेन व विद्युत सज्जा की जायेगी

कोटितीर्थ को आकर्षक और सुन्दर बनाये जाने हेतु फाउंटेन व विद्युत सज्जा की जायेगी


 

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

    उज्जैन। कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में आज बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोटितीर्थ को आकर्षक एवं सुन्दर बनाने हेतु नये फाउंटेन लगाये जायेंगे और विद्युत साज-सज्जा की जायेगी। इसी के साथ बैठक में मन्दिर परिक्षेत्र के अन्तर्गत अधिग्रहित की गई भूमि पर विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराये जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। बैठक में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, महन्त प्रतिनिधि श्री रामेश्वरदास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुवे, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आरसी जाटवा मौजूद थे।

    बैठक में शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में मरम्मत सम्बन्धी कार्यों का परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति की स्टोर शाखा द्वारा किये गये ई-टेण्डर्स का अनुमोदन किया गया। देवासवालों की धर्मशाला से हटाये गये अतिक्रमण के स्थान पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्क बनाने का भी प्रस्ताव किया गया। बैठक में यूडीए द्वारा किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई। इसी तरह मनकामनेश्वर मन्दिर, सिद्धेश्वर मन्दिर एवं विष्णु भगवान मन्दिर का निरीक्षण कर आवश्यक रख-रखाव व मन्दिर के मूल स्वरूप को बनाये रखने का निर्णय लिया गया। मन्दिर कार्यालय को कम्प्यूटरीकृत एवं यथासंभव पेपरलेस बनाने के कार्य का अनुमोदन भी किया गया।

 

Leave a reply