121 बटुकों का हुआ यज्ञोपवित संस्कार, निकली काशी शोभायात्रा
समन्वित अनुष्ठान में देशभर से करीब 7 हजार समाजजन शामिल हुए
उज्जैन। अखिल भारतीय औदिच्य ब्राह्मण महासभा द्वारा बुधवार को रामघाट के समीप स्थित उदासीन अखाड़ा शगुन गार्डन में निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार ‘समन्वित अनुष्ठान’ का आयोजन किया गया जिसमें 121 बच्चों का यज्ञोपवित संस्कार हुआ। इस अनुष्ठान में मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देशभर से करीब 7 हजार समाजजन शामिल हुए।
औदिच्य ब्राह्मण युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीष पांडे ने बताया कि अभा औदिच्य महासभा के संरक्षक शिवनारायण पटेल (मांगलिया) इंदौर के नेतृत्व में तथा परामर्शदाता डॉ. केदारनाथ शुक्ल के मार्गदर्शन में आयोजित अनुष्ठान में प्रातः 7 बजे श्री गणेश पूजन हुआ तत्पश्चात मात्रिका पूजन, आचार्य दर्शन, भिक्षाटन, समावर्तन के पश्चात दोपहर में काशी शोभायात्रा नगर दर्शन के लिए निकली। यात्रा ढाबारोड़, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए पानदरीबा से पुनः उदासीन अखाड़ा पहुंची। महोत्सव में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव भोपाल, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश म.प्र. उच्च न्यायालय वीडी ज्ञानी, पूर्व कमिश्नर हीरालाल त्रिवेदी, पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, रमेशचंद्र पंड्या, मोहनलाल जोशी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा डॉ. केदारनाथ शुक्ल को समाज की ओर से सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। पं. सोहन भट्ट, डॉ. संतोष पंड्या, शरद शुक्ल, पं. मितेष पांडे, अभिषेक उपाध्याय के द्वारा विधि विधान से यज्ञोपवित संस्कार करवाया गया। संचालन शैलेष त्रिपाठी ने किया एवं आभार सतीश पांडे ने माना। इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष यामिनी उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सोनू त्रिवेदी, महामंत्री अंजू शास्त्री, जिला अध्यक्ष कैलाश रावल, राजेन्द्र मेहता, सतीश पटेल, प्रवीण रावल, सदाशिव रावल, दिनेश उपाध्याय, हेमंत दुबे, जितेन्द्र त्रिवेदी इंदौर, रामस्वरूप शर्मा, वरूण त्रिवेदी शाजापुर, आयोजन समिति के बद्रीलाल रावल, रमेशचंद्र पंड्या, मोहनलाल जोशी, वासुदेव रावल, ठा. अतुल पलवा, प्रहलादकुमार पंड्या, कैलाशचंद्र रावल, राजेन्द्र व्यास, सतीष पांडे, जगदीश वर्मा, जितेन्द्र त्रिवेदी, असीम पंड्या, गजेन्द्र पटेल, अजेन्द्र त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।