top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त की अध्यक्षता में 2 चरणों में बैठक 8 फरवरी को आयोजित होगी

संभागायुक्त की अध्यक्षता में 2 चरणों में बैठक 8 फरवरी को आयोजित होगी


 

उज्जैन। वनाधिकार अधिनियम प्रावधानों के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों के निराकरण तथा वन विभाग से सम्बन्धित आदि विषयों पर संभागायुक्त श्री अजीत कुमार दो चरणों में 8 फरवरी को बृहस्पति भवन में दोपहर 12 बजे से बैठक लेंगे। प्रथम चरण में वनाधिकार अधिनियम एवं वन विभाग के बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। दूसरे चरण में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी।

उपायुक्त श्री पवन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रथम चरण में वनाधिकार अधिनियम प्रावधानों के तहत लम्बित आवेदन-पत्रों के निराकरण एवं वन विभाग से सम्बन्धित विषय जैसे- लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मप्र सड़क विकास निगम एवं राजमार्ग आदि विभागों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। इसी तरह दूसरे चरण में ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत धारा-40 एवं धारा-92 के प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में कोर्ट केस के प्रकरणों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना जिसमें श्रमिक नियोजन एवं अपूर्ण कार्य तथा नवीन गोशाला निर्माण वर्ष 2019-20 हेतु कार्य योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति एवं अपूर्ण आवासों, ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव के रिक्त पद, मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों, विभागीय जांच के लम्बित प्रकरणों एवं गोवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

 

Leave a reply