निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर में 150 बच्चों तथा अभिभावकों का किया परीक्षण
उज्जैन। सीएचएल हॉस्पिटल एवं लिटिल स्टार प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को पूर्णतः निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों का परीक्षण किया गया।
सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ. जितेंद्र रायकवार ने बताया कि शिविर में पूर्णतः निःशुल्क रूप से मोतियाबिंद, काचबिंद, मधुमेह से होने वाली आंख के पर्दे की बीमारी एवं डायबिटीज की जांच, बीएमआई जांच आदि जटिल रोगों के लिए विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा स्कूल के बच्चों एवं उनके अभिभावकों का निशुल्क परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि अग्रवाल एआईजी पुलिस विभाग, डॉ. श्रुति कोचर मारू, डॉ राजेश चौहान स्कूल की प्राचार्य, बबीता पाराशर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में मुख्य रूप से समीर पाराशर, प्रीति जैन, प्रियंका तिवारी, भारती सोनी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, दीपेश शर्मा, चंदना चक्रवर्ती उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित डॉक्टर्स एवं स्कूल स्टाफ का सम्मान भी किया गया।