top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रज्ञा कला मंच ने बच्चों को वितरित की बैग एवं स्टेशनरी

प्रज्ञा कला मंच ने बच्चों को वितरित की बैग एवं स्टेशनरी



उज्जैन। प्रज्ञा कला मंच सेवा कार्य करते हुए छोटे बच्चों को शासकीय विद्यालयों में जाकर बैग एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया।
मुनि श्री प्रज्ञा सागर महाराज के आशीर्वाद से तपोभूमि ट्रस्ट की महिला विंग प्रज्ञा कला मंच द्वारा शासकीय विद्यालय मेंडिया में चंद्रकला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग एवं कीर्ति पुष्पा सेठी के सौजन्य से सभी बच्चों को बैग एवं स्टेशनरी वितरण की गई। इस अवसर पर प्रज्ञा कला मंच की सुलोचना सेठी, अंजू जैन, विनीता कासलीवाल, सारिका जैन, पूनम गोहिल, मयूरी जैन, सरोज सेठी, ज्योति जैन, अर्चना कासलीवाल, नेहा बड़जात्या, रश्मि सेठी आदि अनेक महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a reply