15 फरवरी को सजेगा दादी का दरबार
उज्जैन। 15 फरवरी को मां राणी सती दादी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।
सीताराम अग्रवाल एवं सरला अग्रवाल ने बताया कि मंगलपाठ स्थल पर दादी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। श्री राणी सती दादी भक्त मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंगलगान की प्रस्तुति रेखा शर्मा द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर भव्य फूलों का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। सरोज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले भक्तों से अन्न झूठा न छोड़ने का वचनपत्र भरवाया जाएगा और बेटी बचाने का संदेश भी दिया जाएगा।