94 बच्चों को किये स्वेटर वितरित
उज्जैन। इस वर्ष अत्यधिक सर्दी होने से भारत विकास परिषद संदीपनी द्वारा माध्यमिक विद्यालय ग्राम सुरजनवाशा में अध्यनरत बच्चों को 94 गर्म स्वेटर वितरित किये गये।
संस्था संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ठंड से बचाने हेतु पूर्व में भी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भीषण ठंड से सुरक्षा हेतु विशेष प्रयास कर बाल संप्रेषण ग्रह में निरुद्ध बच्चों को थरमोकॉट इनर वियर प्रदान किए गए थे। इसी क्रम में आवश्यकता विदित होने पर सुनील गुप्ता राधिका फेशन के सौजन्य से सुरजनवाशा में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। वितरण सेवा कार्य में अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ. सिसौदिया, नीलेश चंदन, देवनारायण शर्मा, पराग काबरा, मदनलाल घाटिया, सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया। स्कूल प्रबंधन ने संस्था सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।