दुघर्टना रोकने के लिए बायपास पर बंद किये मार्ग को खुलवाने की मांग
उज्जैन। सिंहस्थ महापर्व 2016 में निर्मित इंदौर-देवास-मक्सी आगर बायपास मार्ग को ट्राफिक पुलिस द्वारा स्टाप ब्रेकर लगाकर बंद करने के विरोध में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने पुलिस महानिरीक्षक को एक ज्ञापन दिया तथा उक्त बंद किये गये मार्ग को खुलवाने हेतु निर्देशित करने की मांग की ताकि दुर्घटना की संभावना एवं दुर्घटना से वाहन चालक बच सकें।
रवि राय ने बताया कि सिंहस्थ महापर्व 2016 में उक्त दोनों क्षेत्रों में यातायात सुविधा के लिए बायपास निर्माण किया गया था। परंतु यातायात पुलिस द्वारा उक्त बायपास को पाईप फैक्ट्री देवास रोड़ एवं अंजूश्री होटल इंदौर रोड़ दोनों स्थानों पर स्टाप ब्रेकर लगाकर बंद कर दिया गया है एवं सैफी पेट्रोल पंप के सिंगल रोड़ पर यातायात को डायवर्ड किया गया है। जिसके कारण सिंगर रोड़ पर एक्सीडेंट होने की संभावना है। उक्त मार्ग सीमेंट कांक्रीट से निर्मित है जिसकी गारंटी 5 वर्ष है। यह मार्ग कुछ स्थानों पर खराब होने के कारण डामर से पेचवर्क किया गया है। रवि राय ने कहा कि ज्ञात हुआ है कि ठेकेदार के अनुरोध पर इस मार्ग को ट्रेफिक पुलिस द्वारा बंद किया गया है ताकि ठेकेदार की 5 वर्ष की गारंटी समय आसानी से निकल जाए। इसलिए जनहित में तत्काल उक्त बंद किये गये मार्ग को खुलवाने हेतु निर्देशित करें ताकि दुर्घटना की संभावना एवं दुघटना से वाहन चालक बच सकें।