आधार पंजीयन एवं अपडेशन हेतु राजपत्रित अधिकारी का प्रमाणीकरण मान्य
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि आधार पंजीयन एवं अपडेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची अनुसार दस्तावेजों का प्रमाणीकरण राजपत्रित अधिकारी द्वारा किये जाने पर उनको मान्य किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार नागरिकों के पास आधार पंजीयन हेतु कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर यूआईडीएआई द्वारा जारी प्रारूप को प्रमाणित कर नागरिकों को उपलब्ध कराया जाये।