top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा : मंत्री श्री पटवारी

सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा : मंत्री श्री पटवारी


 

उज्जैन | उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा। श्री पटवारी गत दिवस इंदौर में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कर रहे थे। 
   मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि देश में हर साल लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां बैठते हैं। मध्यप्रदेश में यह संख्या लगभग 10 हजार है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से पूरा परिवार यातना झेलता है। श्री पटवारी ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि जनता ट्रैफिक नियमों का पालन करे। नियमों का पालन कराने में जन-सहभागिता भी जरूरी है। मंत्री श्री पटवारी ने इस अवसर पर हरी झण्डी दिखाकर एलईडी प्रचार रथ को रवाना किया। स्वयं भी बुलेट चलाकर मोटर साइकिल रैली में शामिल हुए।
 

Leave a reply