top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना पूर्वाग्रह के पात्र किसानों को मिले ऋण माफी का फायदा

बिना पूर्वाग्रह के पात्र किसानों को मिले ऋण माफी का फायदा



 
उज्जैन | सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने गत दिवस भोपाल जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की क्रियान्वयन समिति की बैठक में कहा कि बिना किसी पूर्वाग्रह के और पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र किसानों को फसल ऋण माफी योजना का फायदा दिलायें। बैठक में जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील, विधायक श्री आरिफ मसूद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
   मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जय किसान ऋण माफी योजना का सफल क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। योजना को क्रियान्वित करने में सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण निष्पक्षता बरतें। कोई भी पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि किसानों के आवेदनों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाये। यदि किसानों को आवेदन-पत्र की पूर्ति में कोई कठिनाई हो रही है, तो उसे दूर किया जाये।

Leave a reply