top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फैशन शो मॉडल कार्निवाल के लिए ऑडिशन 5 फरवरी को

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फैशन शो मॉडल कार्निवाल के लिए ऑडिशन 5 फरवरी को


 
उज्जैन। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फैशन शो “मॉडल कार्निवल सीजन- 2“ के ऑडिशन 5 फरवरी को सुबह 11ः00 बजे से कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होंगे। ऑडिशन 15 से 29 वर्ष के युवक-युवतियों एवं 4 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के होंगे। 
अफेयर आर्टिस्ट्री संस्था की ओर से रखे इस फैशन शो के संयोजक सुरेंद्र चौहान, लव शर्मा और धीरज कुमार ने बताया ऑडिशन पूरी तरह निशुल्क है। चयनित मॉडल 24 फरवरी को इंदौर के रंगून गार्डन में रखे ग्रैंड फिनाले में प्रस्तुति देंगे। शो मे मैरिड कपल और सुपर मॉम्स का राउंड भी होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागियों को एक पोस्टकार्ड साइज फोटो और जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ लाना होगी।

Leave a reply