top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फायर करने के विरोध में कांग्रेसजनों ने फूंका पुतला

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फायर करने के विरोध में कांग्रेसजनों ने फूंका पुतला


 
राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा ज्ञापन-संबंधित पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की मांग
उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनंतनारायण मीणा एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 4 फरवरी को सैकड़ों कांग्रेसजनों ने कंठाल चौराहे पर पूजा शकुन पांडे का पुतला दहन कर नारेबाजी कर कांग्रेसजनों ने गर्मजोशी के साथ विरोध किया तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 
प्रवक्ता पं. राजेश व्यास ने बताया कि अभा हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे द्वारा विगत 30 जनवरी श्ज्ञहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फायर कर हठधर्मिता की जाकर गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाई वितरित की गई है। उनके इस कृत्य की कांग्रेसजनों ने घोर निंदा की एवं कहा कि अभा हिंदू महासभा को तत्काल राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित किये जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र विरोधी सांप्रदायिक शक्तियां फिर मनमानी पर उतारू हैं जिस पर सख्ती से निपटा जावें। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश व्यास ने कहा कि यदि सात दिवस में संबंधित पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेसजन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करेंगे। इस अवसर पर ओपी लोट, हफीज कुरैशी, बाबू मोय्यदी, सलीमभाई गैसवाला, पुरूषोत्तम नागराज, लीलाधर जादव, हरेन्द्रसिंह झाला, शक्ति वर्मा, ललित लुल्ला, दीपक झांझोट, पवन डोर, अन्नू गुर्जर, वासुदेव रावल, नरेन्द्र राव, भगवानसिंह मीणा, संदीप सांखला, पीटी तिवारी, परमांनद मालवीय, प्रशांत यादव, दीपेन्द्र स्वार, जितेंद्र डागरे, रवि राय, अरूण वर्मा, सुनील गोठवाल, आजम शेख, रूपेश यादव, अजय राठौर, शेखर सुपेकर, मनोज शांडिल्य, कैलाश बिसेन, उत्तम जायसवाल, भगवान खांडेगर आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। 

Leave a reply