कांग्रेस तैयार कर रही हिंदू विरोधी माहौल, इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा
कांग्रेस का हिंदू महासभा पर प्रहार बर्दाश्त योग्य नहीं
उज्जैन। मुट्ठी भर कांग्रेसजनों ने महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी पर कटाक्ष करने का जो दुस्साहस किया है वह निंदनीय है। कांग्रेस हिंदू विरोधी जो माहौल तैयार कर रही है। उसका करारा जवाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
उक्त बयान अभा हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान एवं महामंत्री कृष्णा मालवीय ने देते हुए बताया कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शहर के अनेक कार्यवाह अध्यक्ष एवं शहर व जिलाध्यक्ष ने भी दूरी बनाये रखी। आपने कहा कि अभा हिंदू महासभा अपने हिंदू भाईयों के हितों को पोषित करने में अग्रणीय भूमिका निर्वाह कर रही है तथा आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस माहौल को गंदा करने का प्रयास कर रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपने आगे कहा जम्मू काश्मीर में शकील सैयद के बयान पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है जो कि सीधे तौर पर भड़काउ बयान होने से उन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधि लिप्त होने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये एवं देश को अस्थिर करने वाले ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिये। इसी तरह की मांग हरि बरेडिया, संदीप जाट, अरविंदसिंह, जितेन्द्र ठाकुर, राहुल मोड़ावत, रितेश गुरू, राजीवीरसिंह चौहान, राहुल मिश्रा, सोनू जायसवाल, विकास गोयल, दशरथ आंजना, राजेश पांचाल, लाखनसिंह दरबार, सूरजसिंह तोमर, मुकेश कुशवाह, पदम चौहान आदि ने की है।